नवेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार - नईं दिल्ली,18 दिसंबर 2024 ( एजेंसी)। पूरी दुनिया कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से आज परेशान है। इस बीच रूस ने इस बीमारी के समाधान के लिए एक बड़ा एलान किया है।रूस ने कहा है कि उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है, जो देश के सभी कैंसर रोगियों के लिए फ्री में उपलब्ध होगी।
रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है,कि उसने कैंसर का टीका विकसित किया है,जिसे 2025 की शुरुआत में देश के रोगियों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा।
रूसी समाचार एजेंसी "तास" ने बताया की रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के महानिदेशक आंद्रेई काप्रिन ने घोषणा की है,कि देश ने कैंसर के खिलाफ अपना स्वयं का एम.आर.एन.ए. टीका विकसित किया है।उम्मीद है, कि यह वैक्सीन 2025 की शुरुआत में आम प्रचलन में आ जाएगी।
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था,कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर के लिए वैक्सीन बनाने के करीब हैं,जो जल्द ही रोगियों के लिए उपलब्ध हो सकती है। उन्होंने इस साल फरवरी में कहा था,कि हम तथाकथित कैंसर वैक्सीन और नई पीढ़ी की इम्यूनोमॉड्यूलेटरी दवाओं के निर्माण के बहुत करीब आ गए हैं।एल.एस.
Comments