सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर। गंगा पार खवासपुर थाना क्षेत्र के रामफल टोला में 17 दिसम्बर की रात सुमन देवी के घर में करीब दो लाख रुपये के गहने समेत नगदी की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
घटना को लेकर स्थानीय निवासी बृज यादव की पत्नी सुमन देवी ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि 17 दिसम्बर के मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा बक्से में रखें करीब पौने दो भर सोना के गहना, करीब 1 किलो चांदी के गहना तथा 3 हजार नगद रुपया कुल कीमत ( दो लाख रुपया) की चोरी हो गई है। आवेदन मिलने के बाद खवासपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दिया है। साथ ही अज्ञात चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना संदेहात्मक देख थाना के द्वारा डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर भी अज्ञात चोर का पता करने का प्रयास किया गया है।
सुमन देवी के फर्द बयान पर केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस चोर को समाचार लिखे जाने तक पता लगाने में असफल है। लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द चोर को पकड़ लिया जाएगा।
सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट
Comments