top of page

राइजिंग स्टार प्रदीप हमराही अभिनीत फिल्म *प्यार निभाना सजना *7 मार्च से पूजा सिनेमा धनबाद में रोजाना 4 शो।


सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया - हमराही फ़िल्म के बैनर तले बनी फिल्म *प्यार निभाना सजना*पूजा सिनेमा हॉल धनबाद में 7 मार्च 2025 से पुनः दर्शको के मांग पर रोजना 4 शो का प्रदर्शन शुरू हुआ।ऐसे तो प्रदीप हमराही की यह दूसरी फिल्म है।लेकिन जल्दी दर्शको ने इनका अभिनय को खूब पसंद कर रहे है।कथा,पटकथा व संवाद के साथ निर्देशक राजेश राजपूत ने सभी कलाकरों को लेकर ईमानदारी पूर्वक अभिनय के द्वारा दर्शको को जागरूक व मनोरंजन करने में सफल साबित हुए ।बीरेंद्र पांडेय की गीत और राजेश गुप्ता की कर्ण प्रिय संगीत का कोई जबाब नही है।रही कथा,पटकथा व संवाद की तो लेखक ने समाज मे रहे क्रिया कलाप को देखते हुये ऐसा तना बना बुनते हुए समाज को आईना दिखाकर परिवार को एक सूत्र में बांधने की पटकथा के माध्यम खूब कोशिश किया है।

इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप हमराही,अभिलाषा प्रसाद,गोपाल राय,नीरज बादशाह,शशि प्रकाश,राज किशोर तिवारी,आर आर भोजपुरी,के के गोश्वामी के अलावा कई अन्य कलाकरों ने अपने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है।जो लोगो काफी पसंद कर रहे है।प्रदीप हमराही की आने वाली फिल्म की घोषणा जल्दी की जाएगी।और मार्च के बाद बिहार (आरा)उतर प्रदेश और नेपाल के वीरगंज में शूटिंग की जाएगी।उम्मीद की जा रही है कि इस फ़िल्म में *प्यार निभाना सजना*की टीम के लोग के साथ एक बार और काम करने का मौका मिल सकता है।तो दर्शको अब देर न करते हुए धनबाद के आस पास के लोग पूजा सिनेमा में जाकर * प्यार निभाना सजना * को देखें और प्रदीप हमराही व अभिलाशा की जोड़ी को मनोबल बढ़ाते हुए भरपूर मनोरंजन करें।सी मीडिया से रत्ना रानी की खास खबर

Comments


bottom of page