सिहेक्ट मीडिया:- संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की खास खबर----स्थानीय संदेश प्रखंड स्थित चिल्होस पंचायत में स्थानीय डीलर द्वारा मनमानी करने के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है। 50 लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि स्थानीय जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सूर्यदेव सिंह मनमाने तरीके से लाभुकों को भारत सरकार से मिलने वाला कोरोना काल में दिसम्बर महीने का मुफ्त राशन बांट रहे हैं। बिहार सरकार से पैसा देकर मिलने वाला राशन नहीं देते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने आए ग्रामीण अशोक सिंह ,वार्ड सदस्य हरेराम सिंह ने बताया डीलर प्रति परिवार पांच किलो राशन कम देकर पैसा ज्यादा लेते हैं। और लिए गए पैसा का रसीद भी नहीं देते। पूछने पर राशन सूची से नाम हटवाने की धमकी देते हैं।
जिसकी जांच कराते हुए, उचित करवाई करने की गुहार लगाई है। भाकपा माले सदस्य भगवती चौधरी ने कहा यह स्थित केवल चिल्होस पंचायत में नहीं ,बल्कि पूरे प्रखंड की है। वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत बिहार से बाहर जाने वाले राशन कार्डधारियों को बिहार के राशन कार्ड पर राशन मिल जाता है। जबकि दूसरे राज्य से आनेवाले राशन कार्डधारी को बिहार में राशन नहीं मिलता है। जबकि वन नेशन वन कार्ड योजना सबसे पहले बिहार में लागू किया गया है। आवेदन करने वालो में चन्द्र शेखर चौधरी,नीरज कुमार, लीलावती देवी, सुदर्शन चौधरी, गुड्डू यादव, पूनम देवी, गनौरी राम, देव कुमार राम,मालती देवी, रमेश सिंह,के अलावे कई लोग थे।
Comentarios