सी मीडिया /सिने आजकल आरा बिहार-आरा नगर रामलीला समिति के द्वारा आयोजित रामलीला मैदान में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है। रामलीला समिति की अध्यक्षा डॉ अर्चना सिंह ने बताया कि कल भगवान जी की शोभायात्रा निकलेगी। आरा शहर के पड़ाव के पास से यह शोभायात्रा निकलेगी। उन्होंने बताया कि भक्तों को कोई कठिनाई नहीं हो,उसका ध्यान रखा गया है। समिति के सचिव शंभू नाथ प्रसाद सह कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर भी मौजूद थे।
सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव
コメント