top of page

मुरली लालवानी की पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ”ये है स्वर्ग हमारा” का ट्रेलर हुआ रिलीज

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Aug 3, 2024

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया मुम्बई - लेखक, निर्माता व निर्देशक मुरली लालवानी की पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ये है स्वर्ग हमारा का ट्रेलर हाल ही में आर्या डिजिटल पर रिलीज हुआ। इस फिल्म में तीन भाइयों की कहानी है।

पारिवारिक मूल्यों को बनाए रखने हेतु तीनों भाई कितने सजग हैं, यह इस फिल्म में दिखाई पड़ेगा। आज टूटते परिवार, दरकते रिश्तों को लेकर पूरा समाज व्यथित है ।”ये है स्वर्ग हमारा” में उसी का उत्तर ढूंढ़ने की कोशिश की गई है। मुख्य कलाकार हैं - कुणाल सिंह, सौरभ शर्मा, विमल पांडेय, अंकिता, राज यादव, राजा भोजपुरिया, बालासाहब, रिद्धिमा सिंह, सीमा गुप्ता, अर्जुन सिंह, नवनीत गोस्वामी व मनीष लाल।फिल्म के लेखक, निर्माता व निर्देशक मुरली लालवानी हैं। गीतकार व संगीतकार राजा भोजपुरिया और कैमरामैन विकास पांडेय हैं |

कोरियोग्राफर कुमार प्रीतम व ज्ञान सिंह, एक्शन मास्टर आर के श्री, एडिटर राकेश महतो, प्रोडक्शन सुमन गुप्ता व लक्की पाटिल और पोस्ट प्रोडक्शन प्रियंका वीडियो। यह फिल्म अमृता आर्ट्स की प्रस्तुति है । सी मीडिया मुम्बई से समरजीत, की खास खबर

Comments


bottom of page