सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - नेशनल हाइवे पर कायमनगर के समीप नो पार्किंग जोन में खड़े प्रवेश वाहनों पर गीधा पुलिस ने कारवाई किया है। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये जुर्माना के रूप में फाइन किया है। पुलिस ने दर्जनों वाहनों पर जो नो पार्किंग जोन में खड़े थे उनपर 12 हजार रुपया का फाइन किया है। इसका नेतृत्व गीधा थानाध्यक्ष उमूस शलमा ने किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि नो इंट्री जोन में खड़े वाहनों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये कारवाई किया है। इस दौरान नो इंट्री जोन में खड़े वाहनों में भगदड़ सा माहौल हो गया। बता दूं कि जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। ताकि जाम पर काबू पाया जा सके।सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट
Comments