top of page

यातायात उलंधन मामले में पुलिस की कारवाई, 12 हजार का फाइन काटा

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - नेशनल हाइवे पर कायमनगर के समीप नो पार्किंग जोन में खड़े प्रवेश वाहनों पर गीधा पुलिस ने कारवाई किया है। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये जुर्माना के रूप में फाइन किया है। पुलिस ने दर्जनों वाहनों पर जो नो पार्किंग जोन में खड़े थे उनपर 12 हजार रुपया का फाइन किया है। इसका नेतृत्व गीधा थानाध्यक्ष उमूस शलमा ने किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि नो इंट्री जोन में खड़े वाहनों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये कारवाई किया है। इस दौरान नो इंट्री जोन में खड़े वाहनों में भगदड़ सा माहौल हो गया। बता दूं कि जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। ताकि जाम पर काबू पाया जा सके।सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट

Recent Posts

See All

लड़की पढ़ाइए समाज बचाइये: ज्योति प्रकाश वैशाली कोर्ट के जज

सिने आजकल/ सिहेक्ट मीडिया भोजपुर - आरा जगदीशपुर प्रखंड के धनगाई में श्याम कॉन्वेंट स्कूल की वार्षिकोत्सव व रविवार को मनाया गया। इस दौरान...

यूपी में पत्रकार की हुयी हत्या की पत्रकार संगठनों ने कड़ी निंदा की

नयी दिल्ली, 9 मार्च 2025 उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की हत्या की पत्रकार संगठनों ने कड़ी निंदा की है एवं...

Comments


bottom of page