सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली, 11मार्च 2022
(एजेंसी)यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की मांग को लेकर लोगों ने आज यहां जंतर मंतर पर धरना- प्रर्दशन किया।
प्रोग्रेसिव एंड डेमोक्रेटिक स्टूडेंट यूनियन, पंजाब स्टूडेंट यूनियन एवं नौजवान भारत सभा के संयुक्त रूप से आयोजित इस धरने में महिलाओं एवं बच्चों ने भी हिस्सा लिया।
डीपीएसयू के राजीव पीएसयू के रणवीर एवं एनबीएस के मंगा आज़ाद ने कहा किभारत सरकार वहां फंसे छात्रों को वापस लाए , रूसी हमले बंद हो एवं वहां से पढ़ कर लौटने वाले मेडिकल छात्रों को केंद्र सरकार समुचित सुविधा दें।एल.
।
Comments