top of page

मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, तीन नामजद

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल बड़हरा आरा- सिन्हा थाना क्षेत्र के मरहा गांव में संदेहात्मक स्थिति में एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि दहेज के लिए मृतका सीता देवी (25 वर्ष) को गला दबाकर ससुराल वालो ने हत्या कर दिया फिर पंखे से लटकाकर घर से फरार हो गये। मौत की खबर सुनकर मृतका के मायके डुमरांव निवासी पिता विजय तुरहा सिन्हा थाना के मरहा लेवाड़ गांव पहुचे। जहां अपनी पुत्री सीता देवी की शादी राजकुमार तुरहा से किया था। जिसकी मौत 27 अप्रैल शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास हुई थी। बताया जा रहा है कि बक्सर जिले के डुमराव के रहने वाले विजय तुरहा अपनी पुत्री सीता की शादी वर्ष 2022 में हिन्दू रीति रिवाज से मरहा लेवाड गांव निवासी राजकुमार तुरहा से किये थे। शादी में सामर्थ अनुसार दहेज में नगदी समेत अन्य सामग्री भी दिए थे। लेकिन इसी बीच पिछले कई दिनों से पति राजकुमार तुरहा व घर के अन्य सदस्यों के द्वारा विवाहिता से मोटरसाइकिल की डिमांड की जा रही थी। इन लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था कि अपने पिता से मोटरसाइकिल खरीद कर मांगो। विवाहिता अपने पिता से बोली भी थी कि मोटरसाइकिल मांग रहा है। नही देने पर मारपीट कर रहे है। मृत महिला के पिता विजय तुरहा ने बताया कि आज गांव के दूसरे लोगो ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी इस दुनिया मे नही रही। उसके बाद हम सब परिवार उसके ससुराल पहुंचे। तो देखे की मेरी बेटी मृत अवस्था मे पंखा से लटकी हुई है। पिता ने बताया कि तीन दिनों से उसका पति उसके साथ मोटरसाइकिल के लिए मारपीट कर रहा था। आज मेरा दामाद राजकुमार तुरहा, उसका छोटा भाई देवर मन्टु तुरहा और ससुर हीरा लाल तुरहा तीनो मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दिए। इधर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान ने बताया कि विवाहिता के पिता के बयान पर दहेज हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जिसमें पति, देवर और ससुर को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जायेगा कि हत्या या आत्म हत्या। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न स्थलों पर छापेमारी में जुटी है। किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

सी मीडिया सिंह कमलेश कुमार पांडेय

Comments


bottom of page