top of page

मैं डरने वाला नहीं:कन्हैया कुमार।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया नई दिल्ली-

उषा पाठक वरिष्ठ पत्रकार।

नयी दिल्ली,19 मई 2024 (एजेंसी)।कांग्रेस के उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने आज कहा कि विरोधी चाहे कुछ भी कर लें,लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं।

श्री कुमार ने यह बात यहाँ एक चुनावी सभा में कही।उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ तरह तरह के दुष्प्रचार चल रहे हैं।डराने की कोशिशें की जा रही है,लेकिन इन सब चीजों से वह विचलित होने वाले नहीं हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी कुमार ने कहा कि हमने विरोधियों को समय से जवाब दिया है ।अब आपलोगों को देखना है,कि उन्हें किस तरह से परास्त करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि निवर्तमान सांसद अगर क्षेत्र में काम किये होते तो आज यहाँ की समस्याएं नहीं होती।इससे पहले मिथिला के पाग एवं दोपटा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।एल.एस।

Comments


bottom of page