सिने आजकल मुम्बई -
भोजपुरी फिल्म समाचार
अमृता आर्ट्स के बैनर तले बनी निर्माता निर्देशक और लेखक मुरली लालवानी की भोजपुरी फिल्म ये है स्वर्ग हमारा का फर्स्ट लुक पिछले दिनों लॉन्च किया गया। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के वरिष्ठ कलाकार एवं एक्स सुपर स्टार कुणाल सिंह एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई पड़ेंगे। मुख्य जोड़ी रूपा मिश्रा और विमल पांडेय के साथ राज यादव, सौरभ शर्मा, उमेश सिंह, रिद्धिमा सिंह, अंकिता, खुशी मौर्य, राजा भोजपुरिया, कुमार प्रीतम एवं अर्जुन सिंह भी प्रमुख कलाकारों में शामिल हैं।
निर्माता मुरली लालवानी ने बताया कि ”ये है स्वर्ग हमारा” पारिवारिक मूल्यों को पोषित करनेवाली एक सार्थक और उद्देश्यपरक फिल्म है। मुरली ही इस फिल्म के लेखक हैं। एक लेखक के दृष्टिकोण से उन्होंने कहा, ये है स्वर्ग हमारा रिश्तों के टूटते धागों को मजबूती से जोड़े रखने की एक ईमानदार कोशिश है। यह सुधी दर्शकों को खूब पसंद आयेगी।
ये है स्वर्ग हमारा फिल्म का तकनीकी पक्ष भी सशक्त है। छायांकन - विकास पांडेय, संगीत व गीत - राजा भोजपुरीया, एडिटर - राकेश महतो, फाइट मास्टर - आर के श्री, नृत्य निर्देशन- कुमार प्रीतम व ज्ञान सिंह, आर्ट इमरान, पीआरओ समरजीत व रामचंद्र यादव और प्रोडक्शन - लक्की पाटिल। शीघ्र ही आपको एक साफ सुथरी मनोरंजक भोजपुरी फिल्म देखने को मिलेगी।
सी मीडिया मुम्बई से समरजीत, ।
Comentários