top of page

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बखोरापुर करोड़ो रुपये के योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, मां काली मंदिर बखोरापुर में किया पूजा अर्चना

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर बिहार- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों सरकारी कार्य योजनाओं के निरीक्षण को लेकर लागातार कई जिलों का भ्रमण कर रहे हैं।

इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव 11:20 बजे पहुंचे। वहां उन्होंने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, राजकीय बुनियादी 10+2 विद्यालय, हेल्थ एंड वेलनेस का उद्घाटन किया। इसके अलावा सीएम प्रखंड के 3 थानों के निर्माण कार्य के लिए 11 करोड़ 34 लाख 86 हजार एक सौ रुपये का शिलान्यास किया। निर्माण कार्य जिसमें बड़हरा थाना में 20 सीटेट महिला बैरेक के निर्माण कार्य के लिए 59 लाख 7 हजार 9 सौ 50 रुपये, खवासपुर थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण के लिए 5 करोड़ 64 लाख 2 हजार 750 रुपये, बबुरा थाना भवन एवं आउट हाउस निर्माण के लिए 5 करोड़ 11 लाख 75 हजार 400 रुपये राशि का शिलान्यास किया।

उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां काली मंदिर बखोरापुर जाकर पूजा अर्चना किया। उनके साथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह मोर्या होटल पटना के डायरेक्टर बीडी सिंह व ट्रस्ट के सदस्य, डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य गणमान्य लोग थे. मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना कराया और प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजूद रहे। सीएम के आगमन को लेकर ग्रामीण और उनके कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई।

जबकि सीएम के परिभ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 110 लाभुकों को 3 करोड़ 76 लाख रुपये राशि का वितरण किया। इसके अलावा कुल 15 करोड़ 66 लाख 57 हजार 650 रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और 41 करोड़ 63 लाख 86 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया है। इधर मुख्यमंत्री के द्वारा आज जो शिलान्यास किया गया है। जीविकोपार्जन के तहत 600 लाभुकों को 1,84,36,000 राशि दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को 1,31,25,000 के लागत की चाभी का वितरण हुआ और भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण किया गया। इसके साथ ही 50 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए इन सरकारी योजनाओं के सौगात पाने के बाद लोगों में काफी खुशी भी देखी गई।

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात कमाडों ने वहां पहुंचे स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद, एमएलसी, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को सीएम से मिलने तक नहीं दिया। इतना ही नहीं कमांडो ने कई नेताओं को धक्का दे कर वहां से हटा दिया. जिसको लेकर स्थानीय सांसद, विधायक और एमएलसी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में पहुंचे आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा है कि कार्यक्रम में मुझे मुख्यमंत्री के कमांडो द्वारा तीन-तीन बार धक्का देकर वहां से भगा दिया गया।

कहा कि कई बार उनसे मिलने और गुलदस्ता देने का प्रयास किया। फिर भी मुझे उनके कमांडो फोर्स द्वारा धक्का दे कर वहां से हटा दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को कोई वैल्यू नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात कमांडो के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर भाकपा माले के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि अगर उद्घाटन करना था तो सीएम हाउस से ही बटन दबाकर कर दिए होते। यह बाढ़ प्रभावित इलाका है। उनको कम से कम यहां की जनता का समस्या सुनना चाहिए था।

आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा कि आप और एक हजार कमांडो रख लीजिए, पांच हजार सीआरपीएफ रख लीजिए लेकिन जब आपने निमंत्रण देकर बुलाया हैं तो इस तरह का अपमान ठीक नही है।


सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्



Kommentare


bottom of page