top of page

महुली घाट पर बंद पीपापुल चालू कराने को ले जेपी स्मारक पर दिया एक दिवसीय धरना |

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया आरा। भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत महुली घाट पर पीपापुल को अविलंब चालू करने के लिए ग्रामीणों ने जेपी स्मारक पर जिला प्रशासन के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। जहां प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया गया। अध्यक्षता छात्र नेता अनूप कुमार यादव, संचालन भाई रितेश कुमार ने की। वक्ताओं में बड़हरा के पूर्व राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि पीपापुल बंद होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इस पर सरकार व जिला प्रशासन दोनों चुप्पी साधे हुए है। वहीं अनूप यादव ने कहा कि पुल हर साल 15 नवंबर तक चालू हो जाता था। लेकिन इस बार स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए धरना-प्रदर्शन का सहारा लेकर जिला प्रशासन को आगाह किया जा रहा है कि अविलंब पुल चालू करें अन्यथा इससे भी बड़ा जनांदोलन होगा। इधर, राजद के जिला प्रवक्ता ने भी बिहार सरकार और जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश सरकार विकास के दावे करती है। दूसरी ओर ख़वासपुर और उस इलाके के लोग आज भी अपनी जान जोखिम में डाल कर नाव से यात्रा करने पर मजबूर हैं।

पुल बंद होने से चिकित्सा, शिक्षा व अन्य आवश्यक सेवाओं में बाधा आ रही है और सरकार एवं जिला प्रशासन बेसुध है। पूर्व प्रत्याशी रघुपति यादव ने भी जिला प्रशासन पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी पटना विवि के पूर्व छात्र नेता व सोशल जस्टिस आर्मी के नेता गौतम आजाद ने कहा कि अभी कई परीक्षाओं का दौर चल रहा है। ऐसे में पीपा पुल चालू न करना छात्र-छात्राओं के लिए कठिन दौर है। जिला प्रशासन को इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। भाई रितेश कुमार ने कहा कि नीतीश और मोदी की डबल इंजन वाली सरकार अगर गहरी निद्रा से नहीं जागी तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरना को भाकपा-माले का भी समर्थन मिला। समर्थन देने पहुंचे जिला कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने बताया कि इस समस्या को लेकर आरा सांसद सुदामा प्रसाद काफी चिंतित हैं। और उन्होंने ख़वासपुर की जनता के लिए स्थाई पक्के पुल के निर्माण की भी मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने मोबाइल के जरिए धरना को संबोधित भी किया। मौके पर धनजीत यादव, शाहपुर प्रभारी हरेंद्र सिंह, ऐपवा जिला सह सचिव शोभा मंडल, उपेंद्र यादव, यदुवंशी सेना के जिला अध्यक्ष-रकटु यादव, देव यादव, छात्र नेता देवशंकर आर्य, विकाश यादव, अमन यादव, गौतम, प्रिंस, सुनील, संजीत, सोनू, भोला कुमार, पिंकू समेत अन्य मौजूद थे। सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

Comments


bottom of page