top of page

महिला चिकित्सक का बहुत बड़ा योगदान है समाज में

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया-

पटना,चिकित्सक भगवान के रूप होते हैं यह हम लोगों ने महसूस किया कोरोना के समय में । आने बाले समय में जिस तरह से बिमारियों के चपेट में लोग आ रहे ऐसे में चिकित्सकों की महत्ता और भी बढ़ जाती है । खासकर महिला चिकित्सक की बात करें तो अपने घर एवं परिवार को संभालते हुए भी अपने फर्ज को अंजाम दे रही है । गांव हो या शहर हर जगह महिला चिकित्सक ने महिलाओं की जिंदगी बचाने का काम किया है और कर रही है । पहले ये देखा जाता था कि अधिकांश महिला जो चिकित्सक होती थी ज्यादा स्त्री रोग विशेषज्ञ होती थी किन्तु आज आप हर अंगों के डाक्टरों में महिला को पाऐंगे और ये सबसे बड़ा महिलाओं में आत्मविश्वास को जगाता है । आज हर बिमारी से महिलाएं पिडित हो रही है ऐसा में महिला चिकित्सक का योगदान महत्वपूर्ण हो जाता है ।

सी मीडिया से प्रेम सिन्हा


Comments


bottom of page