top of page

*महम्मदपुर विद्यालय में हुआ शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन*

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया भोजपुर कोईलवर प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक, राजेन्द्र प्रसाद की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। इस क्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा लघु नाटक एवं बच्चियों द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति भी की गई। राजेन्द्र प्रसाद जी अगस्त- 2027 में शारीरिक शिक्षक के पद पर योगदान किये थे लगभग 17 वर्षों की सेवा में एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदुभाषी, सहनशील शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। उनका विद्यालय के बच्चों से लगाव ही दर्शाता है कि उनकी तरफ से बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए सेवानिवृत्ति के दिन अपनी तरफ से एक टीवी सेट विद्यालय को उपहार स्वरूप प्रदान किया गया बहुत ही सराहनीय एवं काबिलेतारीफ है।

सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद जी को विद्यालय की तरफ से सूटकेस, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रखंड के विभिन्न शिक्षकों के द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बीआरपी राजाराम सिंह ''प्रियदर्शी' ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद हमेशा अपने विद्यालय एवं बच्चों की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक, इन्द्र मोहन और मंच संचालन जमालपुर विद्यालय के शिक्षक माजिद इकबाल ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद की पत्नी, बहु, पुत्र की भी उपस्थिति रही।

मौके पर बीआरपी, श्रीराम प्रसाद, आलोक कुमार, प्रधानाध्यापक, चांदसी पंडित, संजीव कुमार गंभीर, अनिल कुमार गुप्ता, अजय कुमार, सुजीत कुमार, रजनीकांत सिंह, अर्चना कुमारी, हरेराम राय, मनोज कुमार सुमन, कृष्णा सिंह, रीमा कुमारी, रेणु कुमारी, श्यामली कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page