top of page

महिला की सनसनीखेज हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Oct 11, 2022


बरुही,सहार, भोजपुर सी मीडिया -भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की सनसनीखेल हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.घटना सहार थाना के बरूही सोन नदी के बालू घाट न० 4 की है। जो स्टेट हाईवे के सटे जहां से पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है।.मृत महिला के सीने और बाएं हाथ मे गोली मारी गई है।.पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा,लेडीज चप्पल और एक लेडीज पर्स बरामद किया है.। पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जता रही है।.फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्त में जुटी है.। जहां पर पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार जांच में जुटे हुए हैं।

सी मीडिया सहार भोजपुर से विनकटेश शर्मा की खास खबर

Comments


bottom of page