top of page

भोजपुरी फिल्म "काली" का शानदार प्रदर्शन

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया गढ़वा पलामू झारखंड -

गढ़वा पलामू में बनी, भूमिका फिल्म की चौथी पेशकश, समाज में हो रहे सत्य घटनाओं पर आधारित,महान सामाजिक, पारिवारिक फिल्म के प्रदर्शन में आप सभी सादर आमंत्रित है,

23 मार्च ,संध्या 6:30 बजे, स्थानीय मेलोडी मंडप छठ घाट गढ़वा झारखंड में.

इस फ़िल्म में मनोज पंडित पिता के रोल में. सुधीर मिश्रा- मामा , राजीव वर्मा हास्य अभिनेता, पुष्पेंदर कुमार पुलिस की भूमिका में. तथा अफजल सहायक हीरो की भूमिका में.उमा शंकर मिश्रा और अभताभ राणा विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे. अनिता पंडित प्रोडक्शन हेड व कलाकारो के चयन में काफी सहयोग रहा है। फ़िल्म एक अच्छी मैसेज देती हुई नजर आ रहीं है..तथा सभी कलाकार ईमानदारी पूर्वक अपने अपने कला को देखने मे कोई कसर नही छोडा है।निर्माता व निर्देशक दर्शको को भरपूर संदेश और मनोरंजन करने की कोशिश किया है।

सी मीडिया से रत्ना रानी की खास खबर

Comments


bottom of page