top of page

भोजपुर जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के तीन दिवसीय अभियान का हुआ समापन


सिने आजकल/सिहेक्ट मिडिया भोजपुर - 114 वी बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की तरफ से 19 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक भोजपुर जिले के विभिन्न स्थानों में शहर की शांति व्यवस्था एवं आम जनों की सुरक्षा एवं पुलिस पब्लिक के संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से परिचायिका अभियान का दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को समापन हुआ। बता दे की 114वीं बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान भोजपुर जिले के विभिन्न थाने जैसे कोईलवर थाना एवं पिरों थाना मे पुलिस पब्लिक के बीच संवाद किया गया। तीन दिवसीय परिचायिकता अभियान के दौरान 114 वीं बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट योगेश कुमार ने विभिन्न स्थानों के थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्यों समाजसेवियों, एवं जनप्रतिनिधियों के बीच खुला संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट योगेश कुमार ने भोजपुर जिले के पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठकर रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा किया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान सी 114 वी रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा जिले के अनेक संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था भंग करने वालों को कडा संदेश दिया गया , फ्लैग मार्च के दौरान यह बताया गया कि यह अभ्यास क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट योगेश कुमार ने खुले रूप से आम जनों को कभी भी किसी वक्त किसी भी परिस्थिति में रैपिड एक्शन फोर्स को याद करने की बात कही गई। और साथ में यह भी बताया गया कि आप सभी के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। हर वह कदम उठाया जाएगा जिससे क्षेत्र में शांति और सौहार्द का वातावरण स्थापित हो। पहले दिन ईद, रामनवमी, तथा पुलिस पब्लिक संबंधों को मजबूत बनाने हेतु कोईलवर थाने में थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र के मौजूदगी में इस कार्यक्रम का शुरूआत किया गया था। समापन 21 मार्च 2025 को दिन शुक्रवार को किया गया। इस तीन दिवसीय परिचायिका अभियान को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि इस तरह के अभियान से निश्चित रूप से ही क्षेत्र में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित होगा। सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट

Comments


bottom of page