top of page

भोजपुर के देवरिया में एसपी ने 697 किलो गांजा और 500 ग्राम हिरोइन कराया विनष्टीकरण

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल आरा बड़हरा - भोजपुर जिले के विभिन्न थानों में जप्त 697 किलो गांजा और 500 ग्राम हीरोइन (मादक पदार्थ) रविवार को कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के देवरिया गांव स्थित किसान ईट्ट भट्ठा पर विनष्ट किया गया। इस दौरान एसपी प्रमोद कुमार यादव, सदर एएसपी चंद्र प्रकाश, हेड क्वाटर डीएसपी बिनोद कुमार मौजूद थे। एसपी प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एनडीपीएस के तहत जो मादक पदार्थ जप्त होता है। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार हर जिले में ड्रग डिस्पोजल टीम गठित की गई है। जहां भोजपुर में एसपी प्रमोद कुमार यादव, सदर एएसपी चंद्र प्रकाश, डीएसपी हेड क्वाटर विनोद कुमार शामिल है। यह टीम विभिन्न स्टोरेज से उठाकर मादक पदार्थ को वीडियोग्राफी कराते हुए विनष्ट कराती है।

पुलिस विभिन्न कांडों में दर्ज जप्त मादक पदार्थ को स्टोरेज करा पूरी गाइड लाइन के अनुसार कार्रवाई करती है। इसके लिए प्रक्रिया के तहत स्थल चयन कर विनष्ट कराया जाता है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि यह मादक पदार्थ बिहिया, चरपोखरी, उदवंतनगर, नगर थाना, कोईलवर, गजराजगंज, मुफस्सिल, धोबहा, पवना थाना में पकड़े गये थे।

अभी अन्य कांड में मादक पदार्थ अब भी जप्त है। अगले निर्देश के बाद कार्रवाई की जाएगी। मादक पदार्थ विनष्टीकरण के दौरान कोईलवर इंस्पेक्टर, कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष विवेक कुमार समेत भारी पुलिस बल मौजूद था। सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय

Comentários


bottom of page