top of page

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पार्सल कंटेनर से पुलिस ने किया बरामद

सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया भोजपुर बिहार-कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया बरामद पार्सल कंटेनर में छिपाकर ले जायी जा रही शराब बरामद

कोईलवर प्रखंड क्षेत्र के कोईलवर थाना अंतर्गत कुल्हड़िया टोल प्लाजा के करीब मद्य निषेध विभाग तथा कोईलवर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक पार्सल कंटेनर में लदी अंग्रेजी शराब की खेप बुधवार की देर रात 11:30 के करीब बरामद किया।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की पार्सल कंटेनर में शराब की खेप पटना की ओर से ले जायी जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा के करीब एक पार्सल कंटेनर को रोका गया।

इस दौरान उसमें से दो युवक निकल कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा। थाना लाकर जब पार्सल कंटेनर को खोला गया तो उसमें कई तरह के पार्सल सामानों के बीच बीच तीन दर्जन से अधिक कार्टून में शराब बरामद किया गया। बाकी के अन्य कार्टूनों में पार्सल थे, जिसमें कपड़े, कॉस्मेटिक, ग्लास, मेटल, प्लास्टिक समेत लाखों के आइटम थे. पुलिस ने बताया कि बरामद शराब कितनी है यह सारे कार्टून अनलोड होने और गिनती होने के बाद ही पता चल पायेगा. जब्त पार्सल कंटेनर के साथ पकड़े गये दोनों युवकों से बरामद शराब के बारे मे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जब्त कंटेनर से बरामद शराब की गुरुवार की सुबह गिनती की जा रही है।


सी मीडिया भोजपुर से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Recent Posts

See All

Comentários


bottom of page