top of page

भोजपुर जिले में दीपावली की रही धूम।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल आरा बिहार- भोजपुर जिले में दीपावली की रही धूम एंकर। पूरे भोजपुर जिले में दीपावली की धूम मची रही। सुबह में जहां पटाखे की दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए दिखे। वही रात में रविवार की देर रात तक आतिशबाजी होती रही। बता दें कि आरा शहर के उत्तरी नवादा पश्चिम रेलवे गुमटी शाहिद शहर के विभिन्न इलाकों में गजब की लाइटिंग की गई थी। वही हरि जी हाता मोहल्ले में एक समाजसेवी के द्वारा 50000 रुपए से ऊपर के पटाखे निशुल्क बांटे गए। जगह-जगह पर सभी वर्ग के लोग पटाखे छोड़ते देखे गए । सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव


Kommentarer


bottom of page