सिहेक्ट मीडिया (सिने आजकल सीएम इंडिया टीवी) से अश्वनी कुमार पिंटू का रिपोर्ट---भिखारी ठाकुर सोध संस्थान आरा के द्वारा लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही धुम धाम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ! जहां आगत अतिथियों के द्वारा भिखारी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक सह सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन फिता काटकर किया गया! इस अवसर पर आरा नगर निगम के उप महापौर पुष्पा कुशवाहा के द्वारा भोजपुरी के जाने माने गीतकार कुमार अजय सिंह को भिखारी ठाकुर स्मृति सम्मान तथा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया! जहां सभा को सम्बोधित करने के क्रम में इतने बड़े आयोजन को करने के लिए आयोजक मंडल को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कुमार अजय सिंह ने मंच से मिडिया के लोगो के समक्ष बिहार तथा भारत सरकार से मांग किया की भोजपुरी भासी लोगो सहित आम जन मानस के आवागमन को सुलभ करने एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भिखारी ठाकुर के स्मृति में आरा-छपरा के बीच रेलवे लाईन का विस्तार करना ही भिखारी ठाकुर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं श्रद्धांजलि होगी! इस प्रस्ताव को उपस्थित कलाकारों एवं लोगों ने सराहना करते हुए जमकर समर्थन भी किया!
इस अवसर पर दर्जनों साहित्यकार, कलाकार, सहित समाज सेवी, पत्रकार, पदाधिकारी गण लोगों को सम्मानित किया गया! इस कार्यक्रम में भिखारी ठाकुर जी के रचनाओं एवं भोजपुरी कला को प्रदर्शित करने के लिए बिहार उत्तर प्रदेश सहित दुर दराज से कलाकार पधारे हुए थे! कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बड़े ही सौहार्द रुप में आगत अतिथियों के स्वागत के साथ करते रहे! तथा संचालन अधिवक्ता अतुल प्रकाश ने बहुत सुंदर तरीके से किया! अध्यक्षता संजय शुक्ला ने किया!उपस्थित लोगों में रामतवक्या सिंह केशो ठाकुर कमलेश व्यास अभय ओझा देवेश दुबे मनोज कुमार कमलेश पाण्डेय सहित दर्जनों लोग थे!
Comments