सिने आजकल अररिया बिहार-
अररिया,25 फरवरी 2024.बिहार के अररिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से प्रो.कमल नारायण यादव को प्रत्याशी बनाने की मांग की गयी है।यह मांग मिथिला राज्य निर्माण संघर्ष समिति सहित कई संगठनों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पत्र लिखकर की है।वह वर्ष 1996 से भाजपा से जुड़े हैं एवं संगठन में जिला स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।इससे पूर्व वर्ष 1990 में जनता पार्टी के टिकट पर अररिया विधान सभा चुनाव लड़ चुके हैं।हालाँकि इस चुनाव में वह महज 369 मतों से हार गए थे।
संगठनों ने कहा है,कि प्रो. यादव की छवि इलाके में एक प्रसिद्ध शिक्षाविद,कर्मठ समाजसेवी एवं ईमानदार नेता के रूप में रही है।ये समाज के सभी वर्गों में स्वीकार्य हैं तथा जितने लायक हैं।हालाँकि इस सीट से अभी भाजपा के ही प्रदीप सिंह सांसद हैं।
संगठनों ने कहा है कि प्रो. यादव ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कई कालेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों की स्थापना की है।इन्हे कई सम्मान भी मिल चुके हैं।
संगठन के प्रवक्ता विजय कुमार ने कहा है कि शीघ्र ही पांच सदस्यीय टीम दिल्ली जाकर पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा एवं बिहार के पार्टी प्रभारी महासचिव विनोद तावड़े से मिलकर भी इस आशय का अनुरोध करेगा।
सी मीडिया से खास खबर
Comentarios