top of page

बिजली के करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Aug 6, 2024

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया बड़हरा आरा - कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंंया बाजार में बिजली के करंट से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक सरैंंया बाजार निवासी रोहित कुमार बताया जा रहा है। वह अनिल प्रसाद का पुत्र है। घटना सोमवार दोपहर की है। मृतक अपने दुकान पर बिजली के खराब तार को ठिक कर रहा था।

खराब तार की मुआयना करते हुए खुले तार में स्पर्श हो गया। जिसमें बिजली प्रवाहित थी। बिजली के करंट से वह जमीन पर गीर पड़ा। जैसे ही बिजली करंट से रोहित को गिरने की खबर अगल बगल के दुकानदारों के बीच पहुची। अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय दुकानदारों ने आनन फानन में इलाज कराने सदर अस्पताल आरा ले गये। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर सरैंया बाजार में मायुसी छा गई। मौत से घर में कोहराम मच गया। रो रो कर परिजनों का बुरा हाल था। सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

Comments


bottom of page