top of page

बाढ़ के पानी घुसने से 4 सड़क बंद, डेढ़ दर्जन गांव के बधार में घुसा पानी

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर - भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड में गंगा नदी लगातार बढ़ रही है। जलस्तर में हो रही वृद्धि से प्रखंड के डेढ़ दर्जन गांंवों के बधार में बाढ़ का पानी घुस गया । वही नेकनामटोला पहुच पथ और बखोरापुर लौहर पथ पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बंद हो गया। इधर, दुर्गटोला फरहदा और दुर्गटोला गजियापुर पथ पर बाढ़ का पानी चढने लगा है। हालांकि रविवार शाम तक फोह्वीलर और बाइक को आते जाते देखा गया है।

सोमवार से इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। गंगा नदी 11 अगस्त को सुबह 8 बजे 53.30 मीटर पर थी। शाम 4 बजे 53.33 मीटर पर पहुच गई। रविवार शाम 4 बजे तक गंगा नदी लाल निशान से 0.25 मीटर उपर बह रही थी। यह शिलशिला पिछले 31 जुलाई से बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है। गंंगा नदी का जलस्तर खतरे का निशान 53.08 मीटर है। इस निशान से नदी 10 अगस्त को 8 सेंटीमीटर उपर बह रही थी। जलवृद्धि इसी तरह होती रही तो बड़हरा के नीचले इलाके के मैदानी भाग में बाढ़ का पानी भर जायेगा। बाढ़ का पानी अभी तक दर्जन भर से अधिक गांवों के बधार के खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है। नीचले जलग्रहण क्षेत्रों नेकनामटोला, केशोपुर, बखोरापुर, सरबु राय के टोला, जीवाराय के टोला, बड़का लौहर, दूबे छपरा, हाजीपुर, शिवपुर, ज्ञानपुर, सेमरिया, दुर्गटोला, लवकुशपुर, मिल्की समेत अन्य, खवासपुर पंचायत के खखन के डेरा, कचहरी टोला, नवका टोला आदि विभिन्न गांवों के निचले जलग्रहण क्षेत्र के बधार में बाढ का पानी पहुंच गया है।

नीचले बधार में सब्जी फसल नष्ट

प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी फसलोंं व सब्जी खेती को नुकशान पहुचा रहा है। ज्ञानपुर, शिवपुर, हाजीपुर, दुर्गटोला समेत अन्य गांव के नीचले इलाके में सब्जी फसल को बाढ़ से नुकशान हुआ है। यदि इसी तरह जलवृद्धि होती रही तो उपरी इलाके में लगी खड़ी फसल मकई, मसुरिया, अरहर, धान समेत अन्य फसल बाढ़ की चपेट में आ जाएगी।

बाढ़ का पानी सड़कोंं पर है पहुचा

गंगा नदी जैसे ही खतरे के निशान से थोड़ी नीचे पहुची तो क्षेत्र के दो सड़को पर बाढ़ का पानी बहने लगा। जिसमें बखोरापुर-फरना पथ पर 2 फीट पानी बढ़ने से सड़क बंद है। नेकनामटोला पहुच पथ पर करीब 3 फीट, दुर्गटोला फरहदा 1 फीट, दुर्गटोला गजियापुर(भजन के इनार) के पास बाढ़ का पानी चढ रहा है।

बड़हरा में गंगा जलवृद्धि सुबह 8 बजे एक नजर :-

6 अगस्त: 52.00 मीटर, 7 अगस्त: 52.03 मीटर, 8 अगस्त: 52.69 मीटर,

9 अगस्त: 53.04 मीटर, 0 अगस्त: 53.18 मीटर, 11 अगस्त: 53.30 मीटर

सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्ट

Komentarze


bottom of page