top of page

बालू लदे ट्रक के चपेट में आने 55 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Dec 19, 2023


सिने आजकल कोइलवर भोजपुर बिहार- भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड क्षेत्र के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक पर बालू लदे ट्रक के धक्के से एक महिला की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार अर्चना कुंवर पति स्वर्गीय संजय प्रसाद गुप्ता उम्र 55 वर्ष संदेश थाना क्षेत्र के संदेश ग्राम निवासी हैं जो आज सुबह बिहटा से दवा लेकर अपने मेडिकल दुकान कुमार मेडिकल के लिए संदेस बाजार के लिए लौट रहे थे । विदित हो कि शनिवार की सुबह 9:30 बजे एक बाइक पर सवार होकर बिहटा से संदेश माता और पुत्र आ रहे थे राहुल बाइक चला रहा था तभी चांदी चौक के पास बालू लदे सक्कड़ी की तरफ जा रहे एक ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया जिससे असंतुलित होकर महिला ट्रक के धक्के से नीचे चली गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चालक राहुल कुमार घायल हो गया।


मृतका के दो बच्ची और एक लड़का है। बड़ी बच्ची का नाम बबली(30) एवं छोटी बच्ची का नाम छोटी(24) है बेटे का नाम राहुल कुमार(26) है। बेटी छोटी की शादी अप्रैल माह में होने वाली थी । घटना की खबर जैसे ही मृतक के गांव संदेश पहुंची संदेश गांव से दर्जनों की संख्या में लोग चांदी चौक पर आ गए । स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो खबर है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने चांदी थाने पर पथराव भी किया जिसमें दो चार पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है। बाद में प्रशासन के द्वारा कोईलवर से बीएमपी एक गोरखा बटालियन को बुलाया गया । घटनास्थल पर कोईलवर एवं संदेश व चांदी तीनों थानों के थाना अध्यक्ष सहित पुलिस बल मौजूद थे। इसके बाद में ग्रामीणों ने शव को रखकर चांदी चौक को जाम कर दिया ।ग्रामीणों व परिजन घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक ( एस पी ) को बुलाने की मांग कर रहे थे ।

इसी बीच शव का वीडियो बना रहे एक युवक को आक्रोशित भीड़ में पीट दिया जिससे वह घायल हो गया। परिजन कह रहे थे की घटना के एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थलज पर पहुंची है जबकि थाना यहां से चंद कदमों की दूरी पर है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चांदी चौक पर आये दिन बालू लदे ट्रकों को रोक कर पैसा वसूलती रहती हैं जिसके कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती है।आज की दुर्घटना का भी यही कारण है।

पुलिस लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करने एवं शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास करवाने में लगी है ।

उधर पुलिस ने धक्का मार कर भाग रहे बालू लदे ट्रक को कुलहड़िया स्टेशन के पास फ्लाईओवर के पास से खदेड़ कर पकड़ा तथा ड्राइवर और ट्रक को लाकर थाने में गिरफ्तार किया है। सी मीडिया से अश्वनी कुमार पिंटू की खास खबर

Comments


bottom of page