सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया सन्देश भोजपुर बिहार- बिहार में फलेरिया जांच के लिए 02/07/24 को रात्रि पट रक्त संग्रह कार्यक्रम के अन्तर्गत नूरपुर (बागा) में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार (रेफरल अस्पताल संदेश) के नेतृत्व में और विकास कुमार सी एच ओ (बागा) ने इस अभियान में निस्वार्थ भाव से बढ़ चढ़कर अपना बहुमूल्य समय दिया साथ ही साथ लैब टेक्नीशियन कृष्णा कुमार प्रसाद,बी ए एच आई संजय कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर तन्य कुमार उपस्थित थे |
इनके अलावा बागा पंचायत के उपमुखिया हरिशंकर सिंह, अजय कुमार सिंह,हरे राम सिंह के अलावा कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
इस जांच आयोजन के संपन्न होने के रेफरल अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि आज के इस आयोजन में ग्रामीणों के साथ मीडिया कर्मी का भी काफी सहयोग मिला।आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक गॉव के ग्रामीणों से आग्रह है कि सरकार के द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रम में भाग लेकर अपने साथ साथ सरकार को भी सहयोग करके सभी आयोजन को सफल बनायें | सी मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से कुमार समत व अरुण कुमार ओझा की खास खबर
Comments