top of page

बलिया पुलिस टीम द्वारा 3अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से1चार पहिया गाड़ी सहित 3 अवैध तमंचा व करतूस बरामद।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया बलिया (यू०पी०)-

थाना भीमपुरा व स्वॉट टीम जनपद बलिया की संयुक्त टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद चार पहिया गाड़ी सहित 03 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद ।*

*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस. आनन्द* महोदय द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय मो. फहीम कुरैशी व प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा व स्वॉट टीम की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता ।

*संक्षिप्त विवरण-*

उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.06.2023 को वादी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि रात्रि करीब 09.10 बजे अपनी दुकान बंद करके घर वापस आ रहे थे कि मेरे पीछे गाड़ी पर बैठे संजय यादव पर 02 व्यकितयों द्वारा जान से मारने की नियत से हमला कर दिया गया । जिस सम्बन्ध में तत्काल सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में आज दिनांक 02.07.2023 को साक्ष्य संकलन व अन्य विवेचना के क्रम में नामजद व प्रकाश में आए 03 नफर अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना के आधार लोहटा चट्टी नहर पुलिया के पास से एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी के साथ प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा व स्वॉट की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों की जामातलाशी में कब्जे से 03 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

*पूछताछ विवरण-*

पकड़े गये अभियुक्तों से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 111/23 धारा 307 भा0द0वि0 के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो नामजद अभियुक्त 1. हर्षप्रताप सिंह उर्फ राजू 2. नितीश यादव द्वारा बताया गया कि हम दोनो को दो ढाई वर्ष पहले रामकरन इण्टर कालेज बलिया के मैदान में कई लडको के सामने संजय यादव ने मारते हुये वीडियो बनाया था जिसे बाद मे वायरल करके हम लोगो को अपमानित व प्रताड़ित कर रहा था । जिस कारण से हमलोगों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था।

*अनावरित अभियोग-*

1. मु0अ0सं0- 111/2023 धारा 307/120B भादवि थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।

*पंजीकृत अभियोग-*

1. मु0अ0सं0- 116/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।

2. मु0अ0सं0- 117/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।

3. मु0अ0सं0- 118/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता -*

1. हर्षप्रताप सिंह उर्फ राजू पुत्र स्व0 रनवीर सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा बलिया

2. नितीश उर्फ अभय रंजन यादव पुत्र श्री राजमंगल यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना भीमपुरा बलिया

3. राम प्रताप यादव पुत्र श्री रामाज्ञा यादव निवासी सोनाडीह थाना उभांव बलिया (प्रकाश में आया हुआ)

*प्रकाश में आए फरार अभियुक्तों का नाम व पता-*

1. हेमन्त शुक्ला पुत्र अज्ञात नि0 मैहर मध्य प्रदेश ।

2. सतीश यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी बलेशर थाना भीमपुरा बलिया

*बरामदगी-*

1. 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

2. 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर

3. 01 अदद पिस्टल 32 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर ।

4. 01 अदद चार पहिया वाहन

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री बिन्द कुमार थाना भीमपुरा जनपद बलिया

2. उ0नि0 श्री अजय यादव प्रभारी SOG टीम जनपद बलिया

3. हे0का0 राकेश यादव SOG टीम जनपद बलिया

4. हे0का0 रोहित कुमार SOG टीम जनपद बलिया

5. हे0का0 विक्रान्त कुमार SOG टीम जनपद बलिया

6. हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह SOG टीम जनपद बलिया

7. हे0का0 लवकेश पाठक SOG टीम जनपद बलिया

8. हे0का0 संतोष यादव थाना भीमपुरा जनपद बलिया

9. का0 विकाश सिंह SOG टीम जनपद बलिया

10. का0 विनोद रघुवंशी SOG टीम जनपद बलिया

11. का0 श्याम कुमार SOG टीम जनपद बलिया

12. का0 अमर नाथ मिश्रा साइबर सेल टीम जनपद बलिया

13. का0 दशरथ कुमार थाना भीमपुरा जनपद बलिया

14. का0 प्रियव्रत थाना भीमपुरा जनपद बलिया

15. का0 उमेश यादव थाना भीमपुरा जनपद बलिया

16. का0 विजय प्रकाश थाना भीमपुरा जनपद बलिया

*सी मीडिया बलिया से -राजेश कुमार गुप्ता की खास खबर

Comments


bottom of page