top of page

बभंनगावा में कैंप लगाकर टीबी की जांच की गई


बड़हरा प्रखंड स्थित बभंनगावा में टीबी मुक्त अभियान के तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया। यक्ष्मा विभाग की संयुक्त टीम की अगवाई में टीबी मुक्त अभियान को लेकर 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 160 लोगों का जांच किया गया जिसमें 35 संदिग्ध मरिज निकल कर आए जिनका सैंपल भी इकट्ठा कर जांच हेतु भेजा गया है । बता दे की टीबी को ही यक्ष्मा रोग के नाम से जाना जाता है। दो सप्ताह या उससे ज्यादा दिनों से खांसी, बुखार या शाम के समय शरीर का गर्म होना, वजन में कमी और रात्रि में पसीना का आना, भूख नहीं लगना, सीने में दर्द की शिकायत, बलगम में खून का आना कमजोरी के साथ थकान जैसा महसूस होना आदि लक्षण होने पर बगैर विलंब के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर चिकित्सक या अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से विस्तृत जानकारी देते हुए उसका उचित सलाह लें और उपचार कराएं।

शिविर में विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीबी के लक्षण व बचाव की जानकारी मरीजों को दी। साथ ही मरीजों के बीच मुफ्त दवाई का वितरण किया गया। बताया सरकार वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के प्रति कटिबद्ध है। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी, एएनम, आशा सहित यक्ष्मा टीम आदि मौजूद रहे

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page