top of page

बडहरा में शांतिपूर्ण शुरू हुआ मतदान दिन ढलने के साथ ही सुस्त पड़े मतदाता

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Jun 19, 2024

सिने आजकल/ सिहेक्ट बड़हरा - लोकसभा चुनाव को लेकर 1 जून 2024 दिन शनिवार को सुबह के 7:00 से मतदान हुआ शुरू । मतदाता एक कतार में खड़े होकर मतदान करते रहे शांतिपूर्ण मतदान चलाता रहा ।

पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी । लेकिन दिन ढलने के साथ ही मतदाता सुस्त पड़ते जा रहे थे।

मतदान की प्रतिशत जो थी गिरते जा रही थी । सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक 10 .11% और 9:00 बजे से 11:00 बजे तक 25.1 % और 11:00 से 1:00 बजे तक 30 ,.9% फिर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक 42 . 88% तथा 3:00 बजे से 5:00 तक 50 . 89% एवं 5:00 बजे से 6:00 बजे तक मतदान हुआ। मतदान के दौरान एकौना बूथ नंबर 52 / 53 पर ड्यूटी के दौरान प्रोजाएडींग ऑफिसर रामधमन राम उम्र 35 वर्ष जो तरारी के रहने वाले हैं ।

गर्मी के कारण बेहोश हो गये। आनंन फानन में बूथ पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विवेक दीप एवं डॉक्टर अश्वनी कुमार के द्वारा इलाज किया गया। कुछ देर के बाद उन्हें होश आया। वही बता दे की सेमरा बूथ नंबर 81 पर भाजपा के नेता एवं सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह के ऊपर जानलेवा हमला करने की बात सामने आ रही है । घटना के बारे में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भाजपा नेता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पोलिंग एजेंट को लेकर कुछ विवाद हुआ था ।

उसी के वजह से हम वहां पहुंचे थे तभी हमारे साथ मारपीट किया गया और हमारे गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया। बाहर में अर्धसैनिक बल के जवानों के सूझबूझ से हमर जान बच पाया। वही ड्यूटी पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।

लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार के द्वारा चुनाव केदो पर जो भी व्यवस्था की बात कही जा रही थी उस तरह की व्यवस्था कहीं दिखाई नहीं दिया। सेमरिया पंडरिया बूथ नंबर 105 और 106 पर पानी टेंट तथा व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं होने की बात शुभम कुमार पांडे ने बताया।

दिव्यांग मनोज कुमार ने बताया कि व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं होने के कारण वोट देने में हमें काफी परेशानी हुई । सी मीडिया बड़हरा से अश्वनी कुमार पिंटू को खास खबर

Comments


bottom of page