सी मीडिया भोजपुर बड़हरा-स्थानीय बड़हरा थाना क्षेत्र के करजा गांव में इंस्टाग्राम से जालसाजी कर रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस जालसाजी के मामले में करजा गांव के जनार्दन पासवान की पुत्री मीनू कुमारी ने बड़हरा थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मीनू कुमारी को इंस्टाग्राम पर ट्रेड सुनील नामक आईडी से रुपया लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 51380 रूपये का भुगतान करा लिया। और अधिक पैसे मांगने पर पहले का पैसा रिफंड करने की जब बात कही गई। तब ट्रेड सुनील नामक आईडी से रुपए वापस नहीं किया गया। इसके बाद दूसरा इंस्टा आईडी से पैसा वापस करने का झांसा देकर 4230 रूपया भुगतान करा लिया गया और अभी तक रूपया वापस नहीं किया गया है। वही विद्युत विभाग के कनीय अभियंता बड़हरा के मेराज आलम के बयान पर बड़हरा थाना में बबुरा गांव के दीप नारायण साह पर 10,200 रूपये का बिजली चोरी करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है।
top of page
bottom of page
Comentários