सिने आजकल आरा भोजपुर बिहार–
बखोरापुर मंदिर प्रांगण में पहली जनवरी को लेकर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा भव्य भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बीडी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभी आगंतुक 251 अतिथियों को मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल तथा मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने माता का मोमेंटो तथा बुके देकर सम्मानित किया. भोजपुर की सुपरस्टार गायिका सोनी पांडे ,देव कुमार सिंह, जियालाल ठाकुर गायक तथा अभिनेता छोटू छलिया ने अपने गीतों पर लोगों को खूब झुमाया.कोमल केसरी तथा स्वाति कुमारी ने भी खूब तालियां बटोरी. सुबह से ही लोगों का माता दर्शन के लिए आने के लिए भीड़ इकट्ठा शुरू हो गया था.जो की देर शाम तक चलता रहा. मंदिर प्रांगण से लेकर मेन रोड तक काफी लंबी लाइन लगी रही.
मंदिर ट्रस्ट के सदस्य रामनाथ चौरसिया रविशंकर सिंह सत्येंद्र सिंह तथा कंचन जी लोगों की सेवा में लगे रहे. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अंजनी सिंह के नेतृत्व में सभी बादकों ने समा बांध दिया. काफी संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने हेतु दूर-दूर से आए हुए थे. बीडी सिंह ने कहा कि माता रानी के दर्शन करने हेतु भारत के कोने-कोने से लोग आते हैं यह भोजपुर के लिए गर्व की बात है. सुनील सिंह गोपाल ने कहा कि माता रानी के प्रांगण में भजन का कार्यक्रम तथा लोगों को सम्मानित करने का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा. मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने कहा कि पूरे भारत में बखोरापुर मंदिर ही एक ऐसा मंदिर है जहां पहली जनवरी को सुबह से भजन का कार्यक्रम किया जाता है बाकी ऐसा कहीं नहीं होता है यह हमारे भोजपुर के लिए गर्व की बात है.
सी मीडिया आरा से अश्वनी कुमार पिंटू
Commentaires