top of page

बिहार में बड़े पैमाने पर हुआ धान घोटाला का भंडाफोड़।

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिहेक्ट मीडिया नालन्दा बिहार से राहुल खन्ना की खास खबर :-

***********************

सिहेक्ट मीडिया बिहार - नालंदा - : जानकार सूत्रों के अनुसार बिहार में बड़े पैमाने पर धान खरीदी मामले में घोटाला हुआ है ! पिछले दिनों बिहारी कृषि परिवार संगठन के बैनर तले सैकड़ों किसान मजदूर पहुंचे थे। एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय डीएम से मुलाकात करने । किसानों को सुचना मिला था की नालंदा डीएम साहब एक समीक्षा बैठक करने के लिए दिनांक 08/02/2022 को एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय में आयेंगे । एकंसराय प्रखंड के सहकारिता विभाग में बी सी ओ (BCO) धनंजय कुमार एवं जिला के सहकारिता विभाग में बैठे डीसीओ(DCO) सुरेन्द्र कुमार प्रसाद के मिलीभगत से 2200 मीलिट्रिक टन धान की खरीदारी मात्र तीन दिनों में ही कर लिया था ।अब कोटा पुरा होने के कारण किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है ।किसानों ने कहा की पिछले दिनों दिनांक 04/02/2022 को जिला सहकारिता कार्यालय में एक टास्कफोर्स की अहम बैठक किया गया था !

जिसमें एकंगरसराय प्रखंड व्यापार मंडल सहकारिता विभाग के बीसीओ( BCO) धनंजय कुमार को 2200 सौ मीलिट्रिक टन धान की खरीदारी करने का लक्ष्य दिया गया था ! BCO ने मात्र 2 दिनो के अंदर ही 2286 मीलिट्रिक टन धान की खरीदारी कहां से और कैसे कर लिया ! जबकी हजारों किसानों के धान खलिहानों में ही पड़ा हुआ है ! इतना बड़ा घोटाला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में हुआ है , लेकिन शुसाशन बाबू की सरकार में DCO जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं BCO ब्लॉक सहकारिता पदाधिकारी अपने अपने कानों में सरसों का तेल डालकर सो रहे है ।मीडिया से बातचीत करते हुए बिहारी कृषि परिवार संगठन के सैकड़ों किसानों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके सहकारिता विभाग में बैठे पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा की सहकारिता विभाग में बैठे पदाधिकारी ख़ुद को मुख्यमंत्री के उपर समझ रहे है ।BCO सहकारिता पदाधिकार धनंजय कुमार पर किसानों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है । किसानों ने कहा की सहकारिता विभाग में बैठे पदाधिकारी मुख्यमंत्री विकास पुरुष के दामन को दागदार बनाने पर तुले हुए हैं । विकास पुरुष नीतीश कुमार के अपने ही जिला में किसानों को हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है ।यह दुर्भाग्य की बात है।

जानकार सूत्रों के अनुसार हम किसानों को खबर मिला था की आज एकंगरसराय प्रखंड कार्यालय की एक समीक्षा बैठक में नालंदा जिला के डीएम आनेवाले हैं , इसलिये किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर डीएम साहब से मुलाकात करने के लिए प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में पहुंचे थे , भारी संख्या में किसानों को देखकर ब्लॉक के CO/VDO/BCO एवं अन्य अधिकारी अपने अपने कार्यकाल छोड़कर भाग खड़े हुए । किसानों से किसी ने ये भी नहीं पुछा की आपलोग यहां क्यों आए हो। ,चार घंटे तक सब किसानों ने डीएम/सीओ/विडियो/बीसीओ एवं अन्य अधिकारियों का इंन्तजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया ।

किसान जय प्रकाश सिंह ने कहा की हम सोनियामां पंचायत तारूपुर निवासी किसान है , हम अपने बकाया पैसा मांगने के लिए सहकारिता विभाग के BCO धनंजय कुमार से उनके कार्यकाल में गया था , सात हजार तीन सौ कुछ रूपया के लिए धनंजय कुमार ने सैकड़ों बार हमें चक्कर लगवा चुके हैं , पैसा मांगने पर आग बबूला होते हुए धनंजय कुमार ने पहले तो बदतमिजि से बात किए , गाली गलौज करते हुए थप्पड़ भी जड़ दिया , और धक्का देते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया , धक्का देने के कारण मैं जमीन पर गिर गया और मेरा हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है , ।, वहीं किसान धर्मेन्द्र कुमार ने अपनी बातों को निडरता से रखते हुए कहा की केशोपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामलखन सिंह ने फर्जी किसान बनाकर करोड़ों रुपए गबन कर चुके है , DCO जिला सहकारिता पदाधिकारी / BCO ब्लॉक सहकारिता पदाधिकारी दोनों ने सैकड़ों किसानों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं , पैक्स अध्यक्ष एवं सहकारिता विभाग पदाधिकारी दोनों मिलकर घोटाला पर घोटाला कर रहे हैं , वहीं सोनियामां पंचायत के लिवड़ी निवासी कुछ किसानों ने भी पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है ,।किसानों ने कहा की हमारे धान खलिहान में रखे रखे सड़ने लगा है और हमारा पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार जी जहानाबाद जिला से धान की खरीदारी किए हैं ! ये है शुसाशन बाबू की सरकार है हम किसानों के साथ न जाने क्यों सौतेला व्यवहार कर रहे हैं , समाजसेवी जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष यादव ने किसानों की समस्यायों को गंभीरता से लिया है , मंच पर किसानों के साथ अन्य समस्याओं पर भी मीडिया से बातचीत किया !!!!!!

सिहेक्ट मीडिया ब्यूरों चीफ राहुल खन्ना की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट नालंदा बिहार से !!!!!!

Commentaires


bottom of page