top of page

फुल टू कॉमेडी “ प्रोब्लम तो है ” का ट्रेलर रिलीज

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Aug 7, 2024

सिने आजकल / सिहेक्ट मीडिया - सफ्रासो एंटरटेनमेंट और साईं चलचित्र के बैनर तले बनी निर्माता जैकॉब सोनावने की हिन्दी फिल्म “प्रोब्लम तो है” का ट्रेलर पिछले दिन व्यंजन बैंक्वेट हॉल, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में एक भव्य समारोह में रिलीज किया गया।

इस अवसर पर फिल्म जगत के कई नामी गिरामी हस्तियां मौजूद थीं। फिल्म पूरी तरह कॉमेडी में पगी है। मुश्ताक खान और एहसान कुरैशी फुल टू धमाल कॉमेडी करते नज़र आते हैं। विशन यादव हैं प्रोब्लम तो है के निर्देशक। सुनील सोनावने और पूर्व मिस महाराष्ट्र निकिता पोटे की मुख्य रोमांटिक जोड़ी है। जॉनी मंसूर की कॉमिक भूमिका भी असरदार है। अन्य कलाकारों में भूपिंदर सिंह, दीपक कुमार, उमानाथ पाठक, मौसमी, अनुपमा प्रकाश, पूजा दत्ता और जगदीश विजयवर्गी प्रमुख हैं।

”प्रोब्लम तो है” के लेखक अहमद सिद्दीकी, गीतकार राजेश घायल व अहमद सिद्दीकी तथा संगीतकार राजेश घायल व बाबा जागीरदार हैं। सरफराज खान एवं नरेन्द्र चौहान का नृत्य निर्देशन है तो मारधाड़ परवेज अहमदावादी का है, जयंत चौहान व अमित कसेरा एडिटर हैं। विशन यादव व शेर अली कैमरामैन हैं।

डिजिटल कार्य प्रशांत यादव और मीमो जादव का है, डिस्ट्रीब्यूटर्स संजय जोशी व मीमो जादव (जादव फिल्म्स वाला) है। को-प्रोड्यूसर वर्षा सोनावने हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर उमानाथ पाठक और ऋषभ दुबे हैं। अमरनाथ विश्वात्मा तथा देवराज़ राय कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं। सी मीडिया मुम्बई से समरजीत

Comments


bottom of page