top of page
Writer's pictureCINE AAJKAL

फिल्म ' हैवान ' की सफलता की खुशी में भव्य आयोजन

सिने आजकल मुम्बई-

ब्लैक हिल्स फिल्म्स प्रोडक्शन् हाउस प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित हिन्दी फिल्म 'हैवान' गतसप्ताह मुंबई,गुजरात,व सौराष्ट्र में रिलीज़ होकर सफलता पा रही है। इसी खुशी में हाल ही में

इस फिल्म की प्रोडक्शन टीम द्वारा अंधेरी(प.)के ओशिवरा स्थित ' व्यंजन' वेंक्वेट हाल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर निर्देशक- अभिनेता विराट क्षत्रिय, फिल्म वितरक संजय जोशी, नीमो जाधव,संगीतकार् सिद्धांत क्षेत्री,गीतकार दीप मोहम्मद,अमित क्षेत्री, सिनेमाटोग्राफर कुणाल के साथ साथ अभिनेत्री रोशनी ठाकुर,अभिनेता रामेश गोयल, तथा अन्य कलाकारों आदि ने शिरकत कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार हैँ,किरण कुमार,दीपिका चिखलिया('रामायण' की सीता मैया),पूजा ददवाल,अहसान कुरैशी,आदि।

इस फिल्म में निर्देशक विराट क्षत्रीय ने टाइटल भूमिका निभाई है।

आमंत्रित मेहमानों व मीडिया को सम्बोधित करते हुए निर्देशक विराट क्षत्रीय ने कहा कि फिल्म 'हैवान' मुंबई, गुजरात व सौराष्ट्र में

काफी सफल जा रही है,जिससे मुझे बहुत खुशी है,इसके लिए मै सभी कलाकारों व समस्त टीम का आभारी हूँ।

फिल्म का विषय सामाजिक,परिवारिक है।इसका मुख्य कथानक यह है कि एक सामान्य इंसान को लोग कैसे कैसे परेशान करते हैँ,और अंत में वह कैसे 'हैवान'बनने पर मजबूर हो जाता है,यही इसमें दिखाया

गया है । इसमें दीपिका चिखलिया उर्फ़ सीता मैया एक समाज सेविका की महत्वपूर्ण भूमिका में हैँ। विराट ने कहा कि उन्हें सभी कलाकारों और टेक्निशियनों का भरपूर सहयोग मिला,यही वजह है कि लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैँ और इसे सफलता मिल रही है। अंत में उन्होंने सभी मेहमानों व मीडिया कर्मियों को धन्यवाद

दिया।

सी मीडिया मुम्बई से समरजीत

Comments


bottom of page