मांगलिक समाचार
सिने आजकल पटना बिहार-
हिन्दी व भोजपुरी सिनेमा के सफल निर्देशक संजय सिन्हा की कन्या कोमल का पाणिग्रहण संस्कार पटना के सुमित के साथ गत दिनों पटना में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। पृथ्वीपुर, चिड़ैयाटांड़, पटना के रहनेवाले संजय सिन्हा की सुपुत्री का विवाह राजीव नगर, पटना के मिथिलेश कुमार वर्मा के सुपुत्र सुमित से माॅं कमला उत्सव हॉल, मीठापुर, पटना में पारम्परिक रीति से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समाजसेवी अजीत यादव, जेडीयू नेता अशोक कुमार गुप्ता व शशिकांत गुप्ता, फिल्म कलाकार रमेश सिंह व किस्सू राहुल, आयुर्वेदाचार्य डॉ० एस. एन. दिव्य तथा फिल्म निर्देशक रमाशंकर चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वधू की मां सिम्मी सिन्हा और वर की माता विजेता वर्मा ने अपने अपने पक्ष की ओर से मांगलिक कार्यों की व्यवस्था संभाल रखी थी। सुशील कुमार सिन्हा इस मंगल संध्या के मुख्य व्यवस्थापक थे।
सी मीडिया से समरजीत, की खास खबर
Kommentare