top of page

फायर ऑफ़ लव रेड" के सितारों ने सिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा का लिया आशीर्वाद।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया/सिने आजकल मुम्बई- आनेवाली फिल्म "फायर ऑफ़ लव रेड" के सितारों ने सिद्धिविनायक मंदिर जाकर लिया बाप्पा का आशीर्वाद। फिल्म २४ नवम्बर को सर्वत्र प्रदर्शित।*

अवन्ति प्राजक्ता आर्ट्स* के बैनर तल्ले बनी फिल्म *"फायर ऑफ़ लव रेड "* के सितारे कृष्णा अभिषेक ,पायल घोष , कंचन भोर , अभिजीत श्वेतचंद्र ,कमलेश सावंत , भारत दाभोलकर , सिमरन आहूजा , प्रियंका तिवारी , शांतनु भामरे ,अमोल बावदनकर , और मुकेश त्यागी ने पिछले दिनों *सिद्धिविनायक* मंदिर जाकर गणेश पूजा और वंदना की और आशीर्वाद लिया ! *निर्माता राजीव चौधरी ,* रेखा सुरेंद्र जगताप , जगन्नाथ वाघमारे और *निर्देशक अशोक त्यागी* और सह निर्माता शांतनु भामरे ने ख़ास वन्दना का आयोजन किया था, फिल्म के सफलता के लिए मंदिर के विश्वस्त और पुजारियों के सहायता से।

*पेशकर्त्ता निर्मता अवंतिका दत्तत्रेय पाटिल* और वितरक "फायर ऑफ़ लव रेड" के *(अवंतिकाआप आर्ट्स )* ने बाप्पा के चरणों में एक बड़ी फोटोस्टैंडी और पोस्टर अर्पण किया और *सिद्धिविनायक* मंदिर के आशीर्वाद से फिल्म की यश की कामना की । *फिल्म २४ नवम्बर को सर्वत्र प्रदर्शित हो रही है ।*

सी मीडिया मुम्बई से समरजीत

Comments


bottom of page