* एकवारी हाईस्कूल के मैदान पर फुटबॉल का फाइनल मुकाबला में किरकिरी ने अरवल को 5-4 से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया ।
* जिला पार्षद मीना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया मैच का उद्घाटन ।
भोजपुर जिला के सहार प्रखंड के एकवारी हाईस्कूल के ऐतिहासिक मैदान में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में संदेश प्रखंड के किरकिरी गांव तथा अरवल के बीच फाइनल मैच का दिलचस्प मुकाबला हुआ ।मैच का उद्घाटन सहार-पूर्वी की जिला पार्षद मीना कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं फूटबॉल में कीक मार कर किया उद्घाटन। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद मीना कुमारी व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए जिला पार्षद मीना कुमारी ने खेल में अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि अनुशासन जीवन की गति है ।और सामाजिक जीवन अनुशासन पर ही टिका रहता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल में पुरी सतर्कता एवं मानसिक नियंत्रण के साथ लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम लोगों के अथक प्रयास और लम्बे संघर्ष के बाद सहार में खेल के लिए ही लगभग डेढ़ लाख से भी अधिक लागत से स्टेडियम का निर्माण हो रहा है । जो अंतिम चरण में है। जिसका लाभ सहार क्षेत्र के खिलाड़ियों , नवयुवकों व आमनागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा ।
वहीं मीना कुमारी ने कहा कि राजनीति की भावना भी खेल की भावना की ही तरह होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि खेल हो या राजनीति या फिर जीवन के किसी भी क्षेत्र में मनुष्य को किसी भी परिस्थिति में हिम्मत न हारना , हालात से जुझते रहना और नाकामी पर अफसोस न करके आगे बढ़ना ही खेल भावना है । उन्होंने कहा कि खेल ऐसा क्षेत्र है। जिसमें व्यक्ति को उसके कौशल से पहचान होती है । जाति या धर्म से नहीं । उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को खेल में अपनी पराजय को प्रसन्नता पूर्वक स्वीकार करना चाहिए तथा जीतने वाले प्रतिद्वंद्वी की योग्यता की प्रशंसा करनी चाहिए । पहला गोल खेल के पन्द्रह मिनट के अन्दर ही अरवल ने दाग दी फिर महज पांच मिनट के अन्दर ही किरकिरी ने गोल मार कर एक -एक के बराबरी पर ला दिया । उसके बाद जल्द ही अरवल ने दूसरा गोल ठोक दिया तब जाकर मैच पुरी तरह रोमांचक हो गया । अंत में पेनाल्टी शाट से किरकिरी ने अरवल को 5-4से हराकर नेहरू युवा केन्द्र के शील्ड पर कब्जा जमा लिया । मैच में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था । कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में एकवारी के पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह , जदयू नेता अजय रजक , नेहरू युवा केंद्र के सचिव अरूण कुमार , टेंगर राम , नन्द किशोर यादव आदि उपस्थित थे ।
Comments