top of page

*प्यार निभाना सजना* का ट्रेलर हुआ लंच,8 फरवरी होगी फ़िल्म रिलीज।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिने आजकल मुम्बई से रत्ना रानी की खास खबर।

हमराही फ़िल्म के बैनर तले बनी समाजिक ,परिवारिक फ़िल्म* प्यार निभाना सजना* का ट्रेलर सीएम म्यूजिक इंडिया व सीएम म्यूजिक भोजपुरी के यु ट्यूब पर हुआ रिलीज।

फ़िल्म का ट्रेलर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

यह फ़िल्म ग्रामीण परिवेश के साथ ही साथ सामाजिक, परिवारिक फ़िल्म है।इसके निर्माता वरुण पांडेय व शशि प्रकाश एवं रामजी सिंह तथा मुख्य कलाकार प्रदीप हमराही,अभिलाषा प्रसाद,गोपाल राय,प्रिया राजपूत,अनीता सिंह,नीरज बादशाह,आर आर भोजपुरी,आर के गोस्वामी है जबकि निर्देशक राकेश राजपूत, गीतकार बीरेंद्र कुमार पांडेय व संतोष पूरी है स्वर उदित नारायण आलोक कुमार और उनके गीतों को मधुर संगीत से सजाया है राजेश गुप्ता ने।इस फ़िल्म के कथा,पटकथा व संवाद सिने आजकल व सीएम इंडिया टीवी के चीफ एडिटर कुमार समत ने लिखा है और इस फ़िल्म के एडिटर है इंडस्ट्रीज के जाने माने एडिटर अमित आनंद।

यह फ़िल्म 8 फरवरी को बिहार में आपके नजदीकी सिनेमा घरों में लगने वाला है।इस फ़िल्म को आप सभी अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते है।क्योंकि यह फ़िल्म बिल्कुल आपके घरो की कहानी की तरह ही है।

रोजमर्रा प्रत्येक घरो में घटने वाली घटनाओ पर आधारित फिल्म है *प्यार निभाना सजना*

सी मीडिया मुम्बई से रत्ना रानी की खास खबर

Comments


bottom of page