सिने आजकल आरा बिहार-आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को आर एल मेमोरियल हॉस्पिटल जज कोठी के समीप डायरेक्टर डॉक्टर विजय गुप्ता एवं संगीता गुप्ता द्वारा विजय दिवस 1971 के उपलक्ष में पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मान किया गया।
आज 1971 का विजय दिवस है आज ही के दिन हमारे सैनिकों ने विजय पाया था जो की बांग्लादेश बाद में बना आज ही के दिन 16 दिसंबर को एग्रीमेंट हुआ था इसी खुशी में विजय दिवस मनाया जाता है
इस अवसर पर डॉ विजय गुप्ता एवं संगीता गुप्ता ल मेमोरियल हॉस्पिटल के अंदर 50 पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को कंबल देकर सम्मान किया इसमें भूतपूर्व सैनिक अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह सूबेदार मेजर कन्हैया सिंह सूबेदार मेजर राय जी और वीरांगना में मीना देवी मीरा देवी फूल कुमारी देवी और 50 लोग मौजूद थे।
सी मीडिया आरा से संजय श्रीवास्तव
Opmerkingen