सिने आजकल बड़हरा आरा- बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस ने 58 लीटर अंग्रेजी शराब, 70 लीटर महुआ शराब, 3 चोरी के बाइक के साथ शराबी समेत 12 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया. गंगापार खवासपुर थाना क्षेत्र के महुली गंगा घाट स्थित यात्री शेड के समीप से मंगलवार सुबह अंग्रेजी शराब, एक बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. खवासपुर थानाध्यक्ष चन्दन भगत ने बताया की गश्ती के दौरान सूचना मिला की एक बाइक पर दो सवार झोला में छुपाकर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही तत्वरित कार्रवाई करते हुए महुली गंगा घाट स्थित यात्री शेड के समीप वाहन चेकिंग लगा दिया. इस दौरान जानकी बजार के तरफ से बाइक पर दो लोगो को भरा हुआ झोला लेकर आते देखा गया. पुलिस ने उसे रोकने का संकेत दिया. पुलिस को देख बाइक सवार बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने खदेड़कर दोनो को पकड़ लिया. जब झोला की तलाशी ली गई। जिसमें 750 एमएल के 18 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की अंग्रेजी शराब, 72 पीस केन वियर व 48 पीस टेट्रा पैक समेत कुल 58 लिटर बरामद किया है.
वही दो तस्करों में पटना जिला के बराह थाना क्षेत्र के रानी तलाब निवासी रामप्रवेश साह के पुत्र संजीव कुमार व लालबचन यादव के पुत्र हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. शराब व बाइक को थाना में जब्त कर दिया गया.
वही कृष्णागढ थाना पुलिस ने पीपरपांती गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के तीन स्पेलेंडर बाइक के साथ चोर पकड़ाये। जिसमें शाहपुर थाना क्षेत्र के रमडीहरा गांव निवासी रंजीत कुमार उर्फ भुअर पिता दशई यादव, नीरज कुमार पिता भीम यादव और कन्हैया सिंह उर्फ बैजा पिता मंगल सिंह को किया गिरफ्तार किया. इधर बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा गांव से 30 लीटर महुआ शराब के साथ सुधीर चौरी और 40 लीटर महुआ शराब के साथ दुर्गा चौधरी को गिरफ्तार किया. वही पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 5 शराबी को नशे की हालत में पकड़ा। जिसमें रामसागर से सोमनाथ पासवान, केशोपुर से विपीन यादव, बबुरा फोरलेन से सारण जिला के खादा निवासी मनीष कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह और सुमित कुमार को पकड़ा। मेडिकल में पुष्टि के बाद जेल भेज दिया।
सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय
Comments