top of page

पीपल पत्तों पर आचार्य कुणाल किशोर की तस्वीर बनाकर दी श्रद्धांजलि

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सी मीडिया मोतिहारी बिहार के पूर्व चर्चित आईपीएस अधिकारी और पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव व अयोध्या राम मंदिर के सक्रिय सदस्य आचार्य कुणाल किशोर का निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।

वहीं उनकी निधन की खबर सुनकर भावुक हुए देश के रेत के जादूगर कहे जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने भी अपनी अनोखी कलाकृति से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी हैं। और रविवार को अपनी 3 घंटो के कठीन मेहनत के बाद दुनिया की सबसे छोटी पीपल के हरे पत्तियों में आचार्य कुणाल किशोर की अद्भुत व अकल्पनीय तस्वीर के साथ अयोध्या की श्रीराम मंदिर व पटना महावीर मंदिर की बेमिसाल कलाकृति उकेर उनके प्रति अपनी भावपूर्ण संवेदना प्रकट कर मौन धारण की।

मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पिछले साल 11 दिसंबर 2023 को राजधानी पटना के गांधी मैदान में सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पुस्तक मेला के समापन अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल जी ने मेरा नाम "बिहार की महान हस्तियां" संग्रह बुक में अंकित होने पर सम्मानित करते विशेष रूप से बधाई भी दी थी।

बता दे कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये अक्सर देश और विदेशों में भी हुए प्राकृतिक व मानवीय घटनाएं व ज्वलंत सभी मुद्दों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति बनाकर समाज को सकारात्मक संदेश देने में जुटे रहते हैं। हालही दिनों में देश पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की भी तस्वीर बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं।

गौरतलब हो कि मधुरेंद्र की कलाकृति को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गवर्नर समेत कई राजनैतिक, प्रशासनिक व फिल्मी हस्तियां भी इनके कला की प्रशंसा कर चुके हैं। इतना ही नहीं ,मधुरेंद्र देश दुनियां के कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का जादू बिखेर कर अपना देश और राज्यों को गौरवान्वित कर रहे है।

मौके पर उपस्थित दर्जनों शिक्षाविद् प्रबुद्ध लोगों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते उनकी महतपूर्ण योगदान के लिए आचार्य कुणाल किशोर को विनम्र श्रद्धांजलि भी दी।


सी मीडिया पटना ( मोतिहारी ) से खास खबर

コメント


bottom of page