सिने आजकल/सिहेक्ट मीडिया कोईलवर भोजपुर - पिकअप के साथ गिरफ्तार व्यक्ति पशु क्रूरता इंस्पेक्टर और गिधा थाने पुलिस के बीच चोर सिपाही का खेल 24 घंटा चलने के बाद।
थाना क्षेत्रके सोनघटा गांव के बधार से गीता थाना अध्यक्ष यम मुसलमान ने गुप्त सूचना के आधार पर बिना पशु के पिकअप को किया बरामद कोईलवर प्रखंड के गीधा थाना में चार मेल पशु से लदा हुआ जब्त पिकअप को पशु क्रूरता इंस्पेक्टर आलोक के निरीक्षण में गीधा थाना परिसर से रिसीव कर आरा गांगी स्थित गौशाला में शनिवार की रात्रि 12 बजे बक्सर पटना फोरलेन के रास्ते ले जाने के क्रम में रहस्मय ढंग से फोरलेन हाईवे से चोरी हो गया । इसे लेकर रविवार को पशु क्रूरता पदाधिकारी के चालक ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराया इस संबंध में गीधा थाना प्राभारी उमूस सलमा ने बताया कि रवीवार की शाम पांच बजे के आसपास पिकअप को सोनघटा गांव के समीप से बरामद कर लिया गया है ।जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह गीधा थाना के मोखलिसा से चार मवेशी लदा पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त किया था। पिकअप पर सवार तीन लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया था।
पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए तीनों को थाना से छोड़ दिया गया। गीधा पुलिस ने शनिवार रात मवेशी को आरा गौशाला में छोड़ने के लिए पशु क्रूरता पदाधिकारी के हवाले किया था। मवेशी को उक्त वाहन से आरा ले जाया जा रहा था। तभी गीधा हाईवे के समीप चालक को शौच आया और जैसे वाहन से नीचे उतरा अज्ञात चोर मवेशी लदे पिकअप को लेकर फरार हो गए। पूरी रात इसे लेकर गीधा थाना में रवीवार की शाम तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वहीं चोरी गयी पिकअप वाहन को रवीवार शाम सोनघटा बधार के समीप से बरामद कर लिया गया, लेकिन मवेशी नहीं था। इस सम्बंध में गीधा थानाध्यक्ष उमुस सलमा बताया कि पिकअप बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी
Comments