top of page

पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार।

Writer's picture: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Nov 8, 2022



सिने आजकल :-स्थानीय संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गाँव से दो पिस्टल व तीन कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार कर संदेश थाना लाया गया। संदेश थाना को दिए आवेदन में बचरी गाँव निवासी प्रथम पक्ष के विनय कुमार सिंह पिता ने लिखा है कि बालू घाट के रास्ते में मेरा जमीन है,जिसका मैं रैयतदार हूँ। बालू घाट खुलने कि सूचना पाकर मैं बालू घाट के तरफ घूमने गया था। वापसी के क्रम में बांध से सौ मीटर पूर्व गाँव के प्रभुनाथ सिंह, करू सिंह व रामधारी सिंह हथियार के साथ घात लगाए बैठे थे। देखते ही फायर करना शुरू किए। किसी तरह जान बचाकर वहाँ से घर भागे। घर आकर भाई के साथ बातचीत कर ही रहे थे तब तक भोला सिंह पिता रामधारी सिंह पिस्टल लिए मेरे दरवाजे पर आकर गली गलौज करने लगे। हल्ला सुनकर गाँव के कई लोग पहुंच गए। भोला सिंह को एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिन्दा व एक मिस फायर गोली के साथ पकड़ लिया। इसके बाद संदेश थाना पुलिस को सुचना दी गयी। सूचना पाकर संदेश थाना कि पुलिस बचरी गाँव पहुंची। पुलिस दो पिस्टल व तीन कारतूस के साथ भोला सिंह को पकड़कर संदेश थाना लाकर हजत में बंद किया। केस दर्ज कर जेल भेजा गया।

सिहेक्ट मीडिया संदेश भोजपुर बिहार से अरुण कुमार ओझा की ख़ास खबर

Comments


bottom of page