top of page

पुलिस प्रशासन के खिलाफ माले ने आरा अरवल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

Updated: Apr 7, 2022


सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट।

भोजपुर जिला के सहार थाना पुलिस प्रशासन के खिलाफ माले ने आरा अरवल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष लाठी डंडे के साथ तपती धूप में करीब 5 घंटे डटे रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलजारपुर निवासी भिखारी राय का दमाद बचरी निवासी सुनील पांडे अपने ससुराल गुलजारपुर आया हुआ था। वहीं गुलजारपुर निवासी पिंटू साह उर्फ वीरेंद्र साह का साला रोहतास जिले के परसिया गांव निवासी दीपक साह भी अपने बहन के गांव गुलज़ारपुर आया हुआ था। जहां सुनील पांडे व दीपक साह की मुलाकात गांव में ही हुई जिसके बाद से सुनील पांडेय का मोबाइल गुम हो गया। जिसमें सुनील पांडेय के द्वारा मोबाइल चोरी का शक जाहिर करते हुए दीपक साह पर लगाया जा रहा था। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा जहां एक पक्ष का कहना है। बीच बचाव में उतरी दीपक की भांजी के उंगली में सुनील पांडेय के द्वारा दांत काट कर जख्मी कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा आरोपी को डांट फटकार लगाई गई। परंतु इन्नौस के प्रखंड सचिव अजीत पासवान भी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपी को तुरन्त मौके से उठाकर थाना ले जाने की बात कहने लगे। जिसमें इनोस के प्रखंड सचिव ने तथाकथित रूप से अपने ऊपर सहार थाना अध्यक्ष के द्वारा मारपीट करने तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए। सैकड़ों ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के साथ आरा अरवल मुख्य मार्ग को माले प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती के नेतृत्व में घंटो जाम कर दिया वहीं मौके पर तरारी विधायक सुदामा प्रसाद भी पहुंच गए। तत्पश्चात मौके पर पहुंचे पीरु एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह ने समझा-बुझाकर और थाना अध्यक्ष के खिलाफ लिखित आवेदन पत्र आमंत्रित करने का आश्वासन देकर करीब 5 घंटे बाद मुख्य मार्ग को खाली कराया जा सका। कविता देवी पति सुशील कुमार गुप्ता ने एक लिखित आवेदन सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार को दिया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सुनील पांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए प्रक्रिया कर रहे हैं।

Comments


bottom of page