सिहेक्ट मिडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास रिपोर्ट--भोजपुर जिला के सहार प्रखंड क्षेत्र के पेरहाप पंचायत में समुदायक भवन के प्रांगण मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा का अध्यक्षता एवं संचालन पेरहाप मुखिया महेंद्र प्रसाद ने किया। सभा में योजना संबंधित, वृद्धा पेंशन लक्ष्मीबाई पेंशन एवं आवास योजना सहित विकास मुख्य बिंदु पर चर्चा किया गया है। मौके पर पंचायती जेई सुधांशु कुमार ,ग्राम सेवक हरेराम कुमार ,कार्यपालक सहायक सोनू कुमार, रोजगार सेवक अर्जुन सिंह, कृषि सलाहकार संतोष कुमार, टोला सेवक सहित स्थानीय ग्रामीण जनता ने भाग लिया।
top of page
bottom of page
Comments