top of page

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वैक्सीनेशन को लेकर आंगनबाड़ी के सेविका,के साथ की अहम बैठक।

Writer: CINE AAJKALCINE AAJKAL

सिहेक्ट मीडिया सुगौली संवाददाता दुर्गा प्रसाद की खास खबर-सुगौली,पू.च: बुधवार को प्रखंड के समेकित बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज रजक व सीडीपीओ समीमा प्रवीण ने वैक्सीनेशन को लेकर सेविका के साथ की अहम बैठक.वही सेविका को अपने अपने पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों से निकले बच्चे जिनका उम्र 15,17 वर्ष के किशोर और किशोरी को कोविड़19 को देखते हुए वैक्सीनेशन करने को कहा गया.बढते संक्रमण को देखते हुए यह अहम बैठक की गई.इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज रजक ने बताया कि कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने को लेकर बुधवार को प्रखंड में बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका के साथ बैठक की गई। कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में हो.आंगनबाड़ी के सेविका भी अपनी अहम भूमिका निभाएं।कोरोना संक्रमण के रोकथाम के अलावा कोरोना टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए सेविका को आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सेविका भी कोरोना वारियर के रूप में सामने आए। टीकाकरण के साथ-साथ समय पर कोरोना जांच करवाने और टीका लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक करें। आमजनों को जानकारी दें कि इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है, ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही सुरक्षा कवच है। जिन्होंने अपनी पहली डोज ले ली है वो अपनी दूसरी डोज भी अवश्य लें। यह टीका पूर्ण रूप से तय सुरक्षित है और जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है,इस मौके पर वीडियो सरोज रजक, सीडीपीओ समीमा प्रवीण,प्रखंड समन्वयक मोहम्मद कमरान आलम,एलएस हवंती कुमारी कविता कुमारी, रेनू कुमारी, डाटा ऑपरेटर अरविंद कुमार, सहायक रघुवीर सहनी एवं सेविका इत्यादि मौजूद रहे.

Comments


bottom of page