सिहेक्ट मीडिया भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा की खास रिपोर्ट :-
भोजपुर जिला के सहार थाना क्षेत्रों में पीरो डीएसपी राहुल सिंह द्वारा ओवर लोडिंग बालु के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अभियान चलाया गया है। बीती रात्रि डीएसपी पीरो ने सहार थाना क्षेत्र में 4 बालु से ओवर लोडेड ट्रक, अजिमा बाद थाना क्षेत्र में 8 ट्रक, वहीं नारायण पुर थाना क्षेत्र में ओवर लोडेड 2 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। सभी ट्रक और ट्रैक्टर को जप्त कर जुर्माना लगाया जाएगा।
डीएसपी के इस अभियान से ओवर लोडिंग बालु माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों, ग्रामीणों ने बताया कि डीएसपी के अभियान में बालु लदे डम्फर और ट्रकों को बालु को सड़क पर गिरा गिरा ट्रको को भागते देखा गया। पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि जांच अभियान में सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार, नारायण पुर थाना अध्यक्ष और अजिमा बाद थाना अध्यक्ष अंशु कुमारी शामिल थे।
डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि सभी पकड़े ट्रक और ट्रैक्टर को जप्त कर थाना के हवाले कर दिया गया। सभी पकड़े गए ट्रकों और ट्रैक्टर की सूची खनन पदाधिकारी और एम वी आई को सूचना किया गया और सभी ट्रकों और ट्रैक्टर को जुर्माना जमा करने के बाद छोड़ा जाएगा।
Comentarios