नाईट क्रिकेट मैच में ज्ञानपुर ने भकुरा को धूल चटाया
- CINE AAJKAL
- 6 days ago
- 2 min read

सिने आजकल सिहेक्ट मीडिया बड़हरा भोजपुर। वीणा अर्चना समिति क्रिकेट क्लब, रामशहर द्वारा आयोजित रामशहर के खेल मैदान में शॉर्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार की रात खेला गया। जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच भकुरा बनाम ज्ञानपुर सेमरिया की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें मातृभूमि क्रिकेट क्लब ज्ञानपुर सेमरिया की टीम शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। खेल 5-5 ओवर का खेला गया। भकुरा ने निर्धारित 5 ओवर में जीत के लिए 44 रन का लक्ष्य रखा था। ज्ञानपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट गवां कर 4 ओवर 1 बॉल में मैच को जीत लिया। इस मैच में ज्ञानपुर टीम के कैप्टन छोटन सिंह, रोशन, गोविंदा, मुनचुन, सोनू, कृष्णा का प्रदर्शन बेहतर रहा। मैन ऑफ द मैच रोशन को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में भोजपुर जिला के अलग-अलग गांव के टीम शामिल हुए थे। टीमों में मुख्य रूप से नथमलपुर, बखोरापुर, नेकनाम टोला, महाराजा टोला (आरा), श्रीपालपुर, घोपतपुर, खेसरहिया, लहठान, बेंडौल, मटुकपुर, लाला के टोला, पड़रिया, रामपुर मड़ईपर, वीणा अर्चना समिति टीम (रामशहर), भकुरा व ज्ञानपुर सेमरिया शामिल थी।

मुख्य अतिथि बड़हरा विधानसभा की बेटी समाजसेविका सोनाली सिंह ने मैच का उद्घाटन किया। इस मौके पर वीणा अर्चना समिति के लड़कियों में काजल कुमारी, निशि कुमारी गुड्डी कुमारी, रुबी कुमारी, शालिनी कुमारी, गंगोत्री कुमारी, निक्की कुमारी, सरल कुमारी, पूजा कुमारी, रोशनी कुमारी व अन्य महिलाओं के द्वारा सोनाली सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अतिथि गणेश कुमार ( डायरेक्टर कृषि विभाग, बिहार सरकार ), पूरे टीम की अध्यक्षता विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह( जिलाध्यक्ष भोजपुर, क्षत्रिय करणी सेना) दिनेश सिंह उर्फ़ नेमी सिंह (प्रखंड अध्यक्ष बड़हरा, करणी सेना ), उपेंद्र सिंह( कॉमेंटेटर) की भूमिका रही।
सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय की रिपोर्
Comments