सिने आजकल आरा बड़हरा- मां काली मंदिर बखोरापुर मंदिर में नव वर्ष पर 1 जनवरी को पूर्व की भांति इस वर्ष भी विशाल भजन महोत्सव-2024 का आगाज हो रहा है। जहां फिल्मी जगत के स्टार भोजपुरी गायक-गायिकाओं से माता का दरबार सजेगा। इसकी तैयारी मां काली मंदिर बखोरापुर ट्रस्ट द्वारा एक बैठक कर पूरी कर ली गयी है। जहां भोजपुरी फिल्म के स्टार गायक छोटू छलिया, चंदन यादव, सोनी पांडेय, छोटू बिहारी, देव कुमार सिंह, जियालाल ठाकुर, मोनू राजा, गोल्डन राय, कोमल केसरी समेत एक दर्जन से अधिक कलाकार विशाल भजन महोत्सव में धमाल मचाने बखोरापुर मंच पर विराजमान होंगे। कार्यक्रम 1 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मां काली मंदिर बखोरापुर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह मौर्या होटल पटना के डायरेक्टर बीडी सिंह समेत अन्य करेंगे। मंदिर ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल व मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि नव वर्ष पर आगत अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर एक बैठक आयोजित की गई है। मौके पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी समेत अन्य शामिल हुए थे। जिसमें मुख्य रूप से कमल किशोर सिंह, सत्येंद्र सिंह, रवि शंकर सिंह, जितेंद्र सिंह, रामनाथ चौरसिया, अरुण कुमार सिंह, धर्मवीर सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की आने की संभावना
मां काली मंदिर बखोरापुरवाली के दर्शन के लिए करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए ट्रस्ट ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय बड़हरा थाना, भोजपुर, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग से पत्र लिखकर सुविधा प्रदान करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि केशोपुर पुल, बड़का लौहर, सबलपुर बाजार से लेकर मंदिर परिसर तक लाखों भक्त, पर्यटक, नागरिक लाईन में लगकर अनुशासित रूप से शांतिपूर्वक मां का दर्शन करेंगे। मंदिर ट्रस्ट ने बाला जी तिरूपती मंदिर की तरह महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग लाईन लगाकर दर्शन करने की सुविधा प्रदान किया है। भोलेंटियर सुबह चार बजे से लेकर रात्रि 11.45 बजे तक सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करेंगे। स्टील पाईप से स्थायी वैरकेटिंग की जा रही है। भक्तों के लिए पानी बोतल, चाय की व्यवस्था की जा रही है। सांस्कृतिक महोत्सव-2024 में विभिन्न वगों से चयनित अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा।
सी मीडिया से कमलेश कुमार पांडेय
Comments